स्वच्छाग्रहीयों को प्रशस्ति पत्र देकर बीडीओ ने किया सम्मानित
स्वच्छता का अलख जगाने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से आये स्वच्छा ग्रहियों को संग्रामपुर बीडीओ सुनील कुमार ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र,कलम व डायरी देकर सम्मानित किया।स्वच्छताग्रहियों की सोलह सदसीय टीम ने दो अप्रैल से दिन रात लगातार प्रखंड के सभी चौदहों पंचायतों में घूम घूमकर खुले में शौच से मुक्ति के लिए अभियान चलाया था जिससे प्रेरित होकर प्रखंडवासियों ने शौचालय निर्माण कार्य शुरू कर दिया।इस अभियान में स्वच्छाग्रहियों को काफी कठिनाइयों का भी सामना भी करना पड़ा बावजूद वे अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे।टीम संख्या छः के ग्रुप लीडर आनंद शाही ने बताया कि इस अभियान में प्रखंड स्तरीय अधिकारी,आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी, शिक्षक गण व ग्रामीण जनता ने काफी सहयोग किया जिसके कारण प्रखंड ओडीएफ हो सका इसके लिए सभी को साधुवाद देना चाहूंगा।स्वच्छता अभियान में पत्रकारों ने भी प्रचार प्रसार के माध्यम से बहुत ज्यादा सहयोग किया है उन्हें भी मैं पूरे टीम के साथ धन्यवाद देता हूँ।इसके साथ ही स्वच्छताग्रहियों की टीम मोतिहारी के लिए रवाना हो गई जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सभी को सम्मानित करने के साथ साथ स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई जाएगी।मौके पर बीएओ सतीश चंद्रा, राकेश कुमार, अशोक कुमार, बीआरपी भोली मंडल,स्वच्छाग्रही हामिद अंसारी, अंजू देवी, तारा सैनी, तिलक भारती, विनोद सिंह, गुड्डू राजभट, अनवत सिंह, भरत प्रसाद, व स्थानीय स्वच्छाग्रही सहित इस अभियान से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद थे।