कल्याणपुर के सीडीपीओ को तीन घंटे तक बनाया बंधक
ओडीएफ को लेकर कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा पटना पंचायत के वाड् नम्बर 5 के वाड् सदस्या लालमुनि देवी को बरगला कर ओडीएफ फार्म पर सीडीपीओ सह मेन्टर नीलम वर्मा को हस्ताक्षर कराते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा।वाड् सदस्या से मेन्टर नीलम वर्मा ने साफ-सफाई की बात कह कर खुले में सौच मुक्त घोषणा पत्र पर हस्तक्षर करा ली और माला पहना कर कुर्सी पर बैठ गई।इस बीच ग्रामीणों को जानकारी मिला की बिना सौचालय बने वाड् को कागज पर ओडीएफ घोसित कर दिया गया।ग्रामीणों ने सीडीपीओ को गाड़ी सहित घेर कर वरीय पदधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे।सीडीपीओ के साथ आये एस एम एस सतीश कुमार ग्रामीणों का आक्रोश देख भाग खड़े हुये।सुचना मिलने पर भी कोई वरीय पदाधिकारी नहीं पहुँचे।शारदा देवी,कांति देवी,अमरावती देवी,सोमारी देवी,सुमित्रा देवी,सीता देवी पुनम देवी,तारा देवी सहित सैकड़ो औरतो ने कहा हमारे घर में सौचालय नही बना है फिर भी हमारा वाड् ओडीएफ घोषित हो गया।ग्रामीणों के अनुसार मात्र 30 प्रतिसत ही इस वाड् में सौचालय बन पाया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने सीडीपीओ से घोषणा पत्र को निरस्त करने को कहा।सीडीपीओ ने ओडीएफ घोषणा पत्र को निरस्त कर अपना हस्ताक्षर व मोहर किया।उसके बाद ग्रामीणों ने सीडीपीओ को मुक्त किया।बीडीओ सरोज कुमार ने कहा बिना सौचालय बने ओडीएफ करना गलत बात है जो नहीं होना चाहिए।