हिन्दू युवा वाहिनी ने स्थापना दिवस पर अनाथालय मे कराया समरसता सहभोज।
हिन्दू युवा वाहिनी के 18 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ज़िला प्रभारी अनुज वर्मा के नेतृव में अनाथालय में गरीब और अनाथ बच्चों के बीच समरसता सहभोज का आयोजन किया । इस अवसर पर जितेंद्र शर्मा अजय मौर्य,तिलक राजपूत,नवीन ककड़ आदि उपस्थित रहे ।
उन्होंने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक पूजनीय गोरक्षपीठाधीश्वर एवम मुख्य मंत्री महंत योगी आदित्य नाथ द्वारा 2002 में आज के दिन युवा वाहिनी की स्थापना की गए थी । आज 18 वर्ष हो गये ,इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुय ये कार्य क्रम आयोजित किया है । विक्रम सोनकर,अमित श्रीवास्तब्स,गोपाल राठौर, सत्यपाल राजपूत,विपुल वर्मा,सुनील मौर्य, दीपक मौर्य, आशीष कश्यप आदि ने भी भाग लिया ।