हिंदू युवा वाहिनी ने कावड़ यात्रा को लेकर नगर आयुक्त बरेली को दिया ज्ञापन !
हिंदू युवा वाहिनी नाथ नगरी बरेली धाम इस ज्ञापन के माध्यम से नगर के कुछ प्रमुख शिव मंदिरों के आसपास हो रही अव्यवस्था पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती है ! सभी प्रमुख शिवालय पर नियमित रूप से दिन में दो बार साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ,मंदिर की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए !
बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए मंदिरों के आसपास टूटी सड़कों और गलियों में बरसात का पानी एकत्रित हो जाने पर भक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अतः टूटी सड़कें एवं गड्ढों को दुरुस्त किया जाए पेयजल व्यवस्था हेतु मार्ग पर लगाए गए सभी हैंडपंपों को सही करवाएं तथा जहां हैंडसम नहीं है वहां पर शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए नगर के प्रमुख मार्गों पर कांवरियों के विश्राम हेतु बसेरा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए वाड़ी नाथ मंदिर को जाने वाले मार्ग में काफी गड्ढे एवं जलभराव की प्रमुख समस्या है इस मौके पर अनुज वर्मा, नवीन कक्कड़ ,जितेंद्र शर्मा, तरुण ,रितेश, भगवान, अमित गुप्ता, मोनू सिंह, दीपक राठौर ,आशीष, राम गुप्ता उपस्थित रहे !