स्लॉटर हाउस बंद कराने के लिये लिए हिन्दू शक्ति दल ने भरी हूंकार कलेक्ट्रेट पर दिया ज्ञापन
बरेली । हिन्दू शक्ति दल ने रजत कश्यप जिलाध्यक्ष , बरेली के नेतत्व में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उ0प्र0 के नाम जिलाधिकारी को दिया गया
जिसमें संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी सेठ दामोदर पार्क में एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे… ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बरेली के जनमानसों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । समस्या है मोहनपर नकटिया स्थित स्लाटर हाउस क्योंकि स्लाटर हाउस में अवैध रूप से लाइसेंस से 3 गुना ज्यादा जानवरों का कटान किया जा रहा है और निकलने वाले खुन को खुली नाली में बहा दिया जाता है या जमीन के अन्दर बड़े बड़े बोरिंग कर डम्प किया जा रहा है । साथ में स्लाटर हाउस की आड़ में गौकशी की दुकानदारी भी तेजी से चल रही है । दिन प्रतिदिन गौकशी की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं । साथ ही स्लाटर हाउस से निकलने वाली बदबू से वहां के लोगों को जीवन यापन भी दूभर हो गया है जिसको लेकर हिन्दू शक्ति दल , बरेली ने मांग की कि नकटिया मोहनपुर स्लाटर हाउस को तत्काल रूप से बन्द किया जाये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी को भी बन्द किया जाये और स्लाटर हाउस की आड में गौकशी जैसे मामलों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये किसी भी प्रकार से कार्यवाही न होने पर हिन्दु शक्ति दल लामबन्द होकर राष्ट्रीय स्तर से व प्रदेश स्तर पर आन्दोलन करेगा । ज्ञापन देने वालो में वीरेन्द्र पाल गुप्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता , विनोद मिश्रा प्रदेश प्रभारी , नितिन सागर प्रदेश महासचिव , तरून सूरी प्रदेश सचिव , अमित पाण्डेय प्रदेश प्रवक्ता , शिव ओम शास्त्री प्रदेश मंत्री , विक्की कुमार जिला प्रचार मंत्री , संजीव कश्यप युवा जिलाध्यक्ष रमन कश्यप जिला सचिव , गौतम कश्यप जिला मंत्री , सँकी गौरक्षा मंत्री , विशाल देव कैण्ट प्रभारी आदि सैकडों पदाधिकारी उपस्थित रहे ।