हिंदू शक्ति दल ने उर्स मैं दलाली को लेकर दिया ज़िलाधिकारी को ज्ञापन !
आला हज़रत परिवार बरेली उत्तर प्रदेश का एक ट्रस्ट है जिसके उर्स आदि उनके निजी कार्यक्रम है !
इस ट्रस्ट के आला हज़रत परिवार के प्रति धार्मिक आस्था के आधार पर देश विदेश से आए हुए जायरीन ओ को द्वारा समय-समय पर पैसे बतौर दान जो रुपया देश विदेशों से चेक द्वारा अरबों खरबों में दिया जाता है जिसका कोई खुलासा नहीं है इस पैसों का इस्तेमाल कहां और कैसे सदुपयोग या दुरुपयोग में हो रहा है इसका भी कोई पुख्ता हाल नहीं है कहीं इस पैसों का इस्तेमाल आंतकवादी गतिविधियों में या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में तो नहीं हो रहा है जिसका खुलासा एवं इस्तेमाल की जांच का विषय है कम से कम 5 वर्षों का विशेष ऑडिट कराना आवश्यक है मामला गंभीर है इसलिए जांच का विषय भी बनता है साथ ही पाकिस्तान व अन्य शत्रु देश जहां से जिहाद के नाम पर भारत के खिलाफ आंतकवाद की फौज तैयार की जाती है जिससे हर समय आंतकवाद का साया भारत पर बन जाता रहता है वहां से भी तमाम अकी मतदार उर्स मैं भारत आ रहे है अकी मत दरों के देश में आंतकवादी यों को प्रवेश करा सकते हैं जो हमारे राष्ट्र की सुरक्षा व अखंडता के लिए खतरा बन सकते हैं इस आधार पर उर्स के आयोजकों से लिखित में लिया जाए और इसके आयोजन पर भी इस दृष्टिकोण से विचार कर कार्रवाई की जाए इस वर्ष का प्रस्तावित उर्स दिनांक 23 10 2019 से 2510 2019 तक होना है जिसके लिए बरेली नगर निगम द्वारा इस उर्स के लिए सुविधा प्रदान कर जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहा है आला हज़रत परिवार के निजी कार्यक्रम पर सरकारी पैसों पर सुविधाएं प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है उर्स के प्रबंधन के लिए उन्हें नगर निगम से सरकारी सुविधाओं की आवश्यकता है तो नगर निगम बरेली उनसे शुल्क प्राप्त करें