हिंदू-मुस्लिम लड़कियों को एक-दूसरे से हुआ प्यार, फ़ोटो शूट सोशल मीडिया पर वायरल !
फ़ोटोज़ की ही तरह इस शूट की ख़ास बात ये है कि इनमें से एक लड़की(अंजली चकरा)इंडिया की है तो दूसरी(सुंदस मलिक)
पाकिस्तान की !
अंजली चकरा और सुंदस मलिक नाम की दो लड़कियों का फ़ोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ! इस सेम-सेक्स कपल की तस्वीरें इतनी शानदार हैं जो एक बार देखे वो दोबारा देखे बिना रह ना पाए ! फ़ोटोज़ की ही तरह इस शूट की खास बात ये है कि इनमें से एक लड़की(अंजली चकरा) इंडिया की है तो दूसरी(सुंदस मलिक) पाकिस्तान की !
ट्रेडिशनल आउटफ़िट्स और जूलरी पहने ये शूट न्यूयॉर्क में हुआ ! फ़ोटोग्राफ़र ने इस शूट को नाम दिया है “A New York Love Story.”
इस शूट को अभी तक 70 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने रिट्विट और 45 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है ! इन फोटोज़ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है.
फोटोग्राफर सारोवर अहमद ने एक और पोस्ट कर इस कपल को विश किया. वहीं, अंजली ने भी इन फ़ोटोज़ को शेयर करते हुए सुंदस के बारे में लिखती हैं “हैपी एनिवर्सरी उस लड़की को जिसने मुझे प्यार करना सिखाया.”