हिन्दू मुस्लिम सभी लोगो ने धूमधाम से खेली होली
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय समाज सेवा मंच के तत्वाधान में हाइडिल गेस्ट हाउस बरेली में एक होली मिलन कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ .
जिसमें हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने शिरकत की , मंच के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहां हर साल की तरह इस साल भी फूलों की होली हिंदू मुस्लिम मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई मुस्लिमों ने हिंदू भाइयों को होली की बधाई दी
अध्यक्ष नदीम शम्सी ने कहा भारतीयों को एक दूसरे के त्योहार मिलजुल कर मनाने से आपसे मोहब्बत बढ़ती है भारत देश और मजबूत होता है फूलों की वर्षा एक दूसरे के ऊपर की गई इस अवसर पर समाज सेवा मंच के पदाधिकारी नदीम शमसी राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल महेश पंडित , मुनीर शमसी मिलन शर्मा , गुड्डू ,संजय , मेहरोत्रा ठाकुर , शहज़ाद हुमायूं , शाहीन रज़ा , जोया रज़ा , तमन्ना रज़ा , जाहिद रजा , नसीर अहमद , आशीष रस्तोगी , शेखर अग्रवाल , रजत अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे ।