#hindi news नंद ने भाभी से मांगी चैन हो गई मारपीट तीन घायल…
बरेली थाना इज़्ज़त नगर के गांव अब्दुल्ला पुर माफी निवासी विमला पत्नी मुन्ना लाल की बेटी लक्ष्मी ने अपनी भाभी ममता से अपनी चेन मांगी भाभी ने चेन देने से इनकार कर दिया
कहा सुनी हो गई इसी बात को लेकर भाई नरेश ने मारपीट शुरू कर दी भाई रमेश साहू और मां विमला बचाने गई उनपर संजय , दीपक , राजकुमार मनोज , नरेश , ममता ने तीनों पर हमला कर दिया संजय ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया रमेश के सर में लगी लक्ष्मी और विमला को डंडों से पीटा जिससे विमला , लक्ष्मी , रमेश तीनो घायल हो गए रमेश ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने तहरीर लेकर तीनो को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा बाईट रमेश घायल
बरेली से ब्यूरो चीफ़ अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !