#Hindi news गोंडा में मिशन शक्ति की उड़ी धज्जियां।महिला अपराध को रोकने में गोंडा पुलिस हुई नाकाम।
शौच पर गई महिला को दबंगों ने लगाया आग । गांव के ही रहने वाले दबंग छोटू लाल, संतोष शुक्ला ,नितेश, छोटू पर महिला ने लगाया आरोप ।
मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का लगाया आरोप। 40 वर्षीय महिला श्रीदेवी 70% जली। गोंडा जिला अस्पताल से बीते सोमवार को लखनऊ के सिविल अस्पताल को किया रेफर । महिला की हालत नाजुक। लखनऊ के सिविल अस्पताल में महिला का चल रहा इलाज।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !