#hindi news जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।…
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली ——————— जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न : श्री संतोष कुमार गंगवार ———————
बरेली 20 मार्च। माननीय केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, भारत सरकार श्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रति माह सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाये। जिससे आम नागरिकों को सड़क के नियमों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक दुर्घटनाएं सड़क के द्वारा होती हैं जो कि चिन्ता का विषय है इसमें सुधार हम जैसे आम नागरिकों को ही करना होगा। मंत्री जी ने कहा कि हमारे बरेली जनपद में सबसे अधिक दुर्घटनाएं वाहन चालकों के ओवर स्पीड वाहनों के चलने से होती हैं जो कि उसके लिये खतरा साबित हो जाता है तथा इसमें हम जल्द से जल्द सुधार कर लाने की आवश्कता है। माननीय मंत्री जी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा किये जा रहे चालकों की संख्या में इस समय बढ़ोत्तरी हुई है जो कि अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर अभी भी गढ्ढे भरने का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उसे जल्द से जल्द पूरा करा लें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की अगली बैठक में विधायकों तथा जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी मोटर साईकिल पर दो से अधिक लोग बैठे है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !