हिंदी फ़िल्म गन वाली दुल्हनिया की शूटिंग बरेली में
बरेली में हिंदी फ़िल्म गन वाली दुल्हनिया की शूटिंग कुदेशिया के पास साई मंदिर में चल रही है साई मंदिर में साई कव्वाली का चित्रीकरण हुआ फ़िल्म अमर- अकबर- एंथनी के बाद पहली बार किसी कमर्शियल फ़िल्म में साई बाबा पर आधारित कव्वाली दिखाई है.
फ़िल्म को उत्तर प्रदेश के लखनऊ पुरनिया, कुर्सी, सीतापुर ,नीमसार ,बरेली और उत्तराखंड के नैनीताल में शूट किया जाएगा. गन वाली दुल्हनिया में कंचन अवस्थी , मयूर कुमार विवेक सिंग और एल्विस चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में है साथ ही गोबिंद , बिरजेंद्र ,काला , गजेन्द्र चौहान आदि की भूमिका रहेगी.[