हाईटेंशन लाइन टूटने से मज़दूर की मौत !
परिवार वालो ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप ।
हाइटेंशन लाइन तार टूटकर गिरने से एक मज़दूर की मौत हो गयी और उसका साथी झुलस गया , जिसे गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । थाना कैण्ट के कांधरपुर स्थित पटेल पार्क के पास में पोल लगाने का काम निजी कंपनी द्वारा चल रहा है । जिस पर मजदूरी के लिये उमरसिया कैण्ट का रहने वाला नरेश कुमार तथा हापुड़ का रहने वाला अमित एक साथ काम कर रहे थे , बताते हैं कि जहां पोल लग रहे थे , वहीं से ११ हजार की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है । जिसको तार टूटकर अचानक गिरा और दोनो मजदूर चपेट में आ गये । इस घटना में नरेश कुमार की मौके पर मौत हो गयी , जबकि अमित गम्भीर रूप से झुलस गया । घटना के बाद हड़कम्प मच गया , सूचना मिलते ही कैण्ट पुलिस मौके पर पहुंच गयी , जिसने । शव को कब्जे में ले लिया और घायल । को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. M