खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में ध्वजा रोहण के बाद किया बृक्षारोपण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के वाद सिविल डिफेंस और खलील हायर सेकेंडरी स्कूल बरेली की तरफ से प्रधान चार्य मो0शरीफ एवं सहायक अध्यापक श्री इन्तेसार हुसैन,आफताब मिर्ज़ा,साज़िद हसन,जीशान अहमद नगमी,तौसीफ़ अहमद,खालिद विन हमीद मो0फैसल आसिफ अली एवं सहायक अध्यापक श्री अतीक अहमद और सिविल डिफेंस ने विधालय के छात्रों के साथ मिल कर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री मो0शरीफ एवं सहायक अध्यापक श्री अतीक अहमद ने अपने विचार रखे।