तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित सूमो विकटा वाहन गड्ढेमें गिरी,दो घायल,इलाज के दौरान एक की मौत
जमुई टाऊन थाना क्षेत्र स्थित जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर शारदा पेट्रोलपम्प के समीप तेज़ रफ़्तार एक सूमो विकटा वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी जिसपर सवार 12 लोगों में से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानिए लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया जहाँ एक कि स्थिति गंभीर होने की वजह से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।जिसकी मौत पटना जाने के क्रम में बरबीघा के सारे पेट्रोलपम्प के समीप हो गई।वहीं घायलों की पहचान जमुई जिले के सोनो थाना अंतर्गत घोटवे गांव निवासी जुगल माँझी और फागु माँझी के रूप में हुई है।जबकि इस दुर्घटना में घायल मुखन माँझी की मौत हो गई।
जानकारी हो कि जुगल माँझी के पुत्र की शादी को लेकर सभी लोग मंगलवार की देर शाम लखीसराय जिला के बैरमा गाँव जा रहे थे।जिस दौरान चालक के नशे में होने की वजह से शारदा पेट्रोलपम्प के समीप वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई।जिसमें दो लोग घायल हुए थे और एक कि मौत इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में हो गई थी।जबकि हल्की चोटें सभी लोगों को आई हैं।