हेमन ट्रॉफी के दो दिवसीय क्वार्टर फाईनल मैच के दौरान पहुँचे सांसदचिराग पासवान,खिलाड़ियों से लिए परिचय
जमुई स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में ईस्टर्न इस्टेट द्वारा प्रायोजित हेमन ट्रॉफी के दो दिवसीय क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान जमुई के सांसद चिराग पासवान पहुँच कर खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और देश का नाम रौशन करने को लेकर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।रविवार को दो दिवसी क्वाटर फाईनल मैच की शुरुआत हुई और जमुई ने टॉस जीतकर मुंगेर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की पूरी टीम 61.2 ओवरों में 257 रन बना कर सिमट गई। मुंगेर के बल्लेबाज ऋषभ ने जमुई के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शानदार 98 रनों की पारी खेली। ऋषभ को 98 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर अमित दलाल ने आउट किया।जबकि दूसरे बल्लेबाज शाहिद ने 36 रन बनाए।
जवाब में खेलने उतरी जमुई की टीम ने पहले दिन की पारी की समाप्ति पर 31 ओवरों में 3 विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं। जमुई की ओर से एक बार फिर अमित दलाल ने दबाव के बावजूद शानदार 95 रन बनाए। अमित दलाल टुर्नामेंट के चार मैंचो में अब तक 270 रन बना कर मैन ऑफ द सिरिज के सबसे बड़े दावेदार बन चुके हैं।
दूसरे बल्लेबाज संदीप रावत 58 रन बना कर अभी खेल रहे हैं। जमुई को इस मैच पर बढ़त बनाने के लिए अब महज 74 रनों की दरकार है।जबकि जमुई के सात बल्लेबाजों को खेलना बाकि है।हालांकि कल पूरे दिन का खेल अभी शेष है।
दो दिनों तक खेले जाने वाले इस मैच के पहले दिन की खेल समाप्ति पर मुंगेर की टीम इस टुर्नामेंट में अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन के बावजूद संकट में घिरी दिख रही है।