हेमन ट्रॉफी के दो दिवसीय क्वार्टर फाईनल मैच के दौरान पहुँचे सांसदचिराग पासवान,खिलाड़ियों से लिए परिचय

parichay

जमुई स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में ईस्टर्न इस्टेट द्वारा प्रायोजित हेमन ट्रॉफी के दो दिवसीय क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान जमुई के सांसद चिराग पासवान पहुँच कर खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और देश का नाम रौशन करने को लेकर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।रविवार को दो दिवसी क्वाटर फाईनल मैच की शुरुआत हुई और जमुई ने टॉस जीतकर मुंगेर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की पूरी टीम 61.2 ओवरों में 257 रन बना कर सिमट गई। मुंगेर के बल्लेबाज ऋषभ ने जमुई के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शानदार 98 रनों की पारी खेली। ऋषभ को 98 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर अमित दलाल ने आउट किया।जबकि दूसरे बल्लेबाज शाहिद ने 36 रन बनाए।

parichay1

जवाब में खेलने उतरी जमुई की टीम ने पहले दिन की पारी की समाप्ति पर 31 ओवरों में 3 विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं। जमुई की ओर से एक बार फिर अमित दलाल ने दबाव के बावजूद शानदार 95 रन बनाए। अमित दलाल टुर्नामेंट के चार मैंचो में अब तक 270 रन बना कर मैन ऑफ द सिरिज के सबसे बड़े दावेदार बन चुके हैं।

parichay3

दूसरे बल्लेबाज संदीप रावत 58 रन बना कर अभी खेल रहे हैं। जमुई को इस मैच पर बढ़त बनाने के लिए अब महज 74 रनों की दरकार है।जबकि जमुई के सात बल्लेबाजों को खेलना बाकि है।हालांकि कल पूरे दिन का खेल अभी शेष है।
दो दिनों तक खेले जाने वाले इस मैच के पहले दिन की खेल समाप्ति पर मुंगेर की टीम इस टुर्नामेंट में अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन के बावजूद संकट में घिरी दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: