आज दिलो का शुभारंभ हुआ
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज दिला का शुभारंभ हुआ जिसमें नारद मोह लीला का मंचन भगवान विष्णु ने नारद जी का नारद मोह विश्वमोहिनी स्वयंवर कर नारद जी का अभिमान चूर किया, उसके उपरांत रावण जन्म हुआ, रावण के अत्याचार का मंचन कर यह दिखाया कि रावण ज्ञानी के साथ-साथ कितना अत्याचारी भी था, लीला में भगवान विष्णु मां लक्ष्मी का स्वरूप संचालन समिति ने पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया,,
जिसमें भगवान विष्णु का स्वरूप पवन कुमार शर्मा,श्री लक्ष्मी जी का स्वरूप विष्णु कुमार शर्मा ने किया , भगवान विष्णु भगवान लक्ष्मी जी का संचालन समिति 2022 के के अतिथि श्री विनोद रस्तोगी,रामकिशन रस्तोगी,श्री मुनेंद्र अग्रवाल,जी ने स्वरूपों का पूजन अर्चन कर आरती उतारी,भजन कीर्तन के साथ लीला का आरंभ हुआ, अतिथि को पटका डाल स्वागत किया ,आज भरी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु राम भक्त मौजूद रहे कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी ने कहा अयोध्या से मंडली आई है इस बार आदर्श रामलीला होगी,नृत्य वागरह नहीं होंगे,लोग पसंद कर रहे है, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कल जो पटका यात्रा निकाली थी
वह संदेश था क्षेत्रीय लोगों को श्री राम परिवार क्षेत्र में अपनी लीला दिखाने आ रहा है आप सब लोग लीला का आनंद ले,। आज की लीला के अंदर, विवेक शर्मा, अनिल सैनी ,विक्रांत जी अंशु सक्सेना, मनोज शर्मा राजकुमार गुप्ता जी, प्रखर मिश्रा जी, नीरज शर्मा, सुरेश खटिया गौरव सक्सेना अक्की पंडित जी प्रवीण उपाध्याय ,नीरज रस्तोगी दिनेश कुमार दद्दा शिवम रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे 🙏