लखनऊ में दंगाइयों के पोस्टर लगाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई 3 बजे तक टलने पर
‘AAG ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए बताया मौसम खराब होने के चलते AG साहब सुबह नहीं आ पा रहे कृपया इस मामले की सुनवाई दोपहर तीन बजे तक टाल दी जाए’
कोर्ट ने ये भी कहा कि ag जबतक आये और अपना पक्ष रखे तबतक सरकार के तरफ से इसके सुधार के लिए कुछ काम किये जाए
अधिवक्ता के.के.राय । राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ