हज़रत वली मिया की दरगाह पर हुई चादरपोशी की रस्म !
खानकाहे शाहजी रफीकुल औलिया र0 ह0 के सजादा नशीन हज़रत मुनीर मिया की जानिब से हज़रत शाह मौलाना वली मिया के दरगाह पर मुरीदीन सुर अक़ीदत मंदों ने दरगाह पर चादर पोषी की,!
चादर पोशी की रस्म में नायाब सजादा मुनीर मिया,मोहिब।अहमद रफिकी,फय्यूख अहमद रफिकी,जुनैद रफिकी, अख़लाक़ रफिकी,अनवार रफिकी,नूनक भाई, नबी हसन रफिकी, सुलेमान भाई, फैज़ी मुमताज़, अयूब ज़ाहिद।आदि उपस्थित रहे।