हज़रत कोहाड़ा पीर शाह बाबा का क़ुल सम्पन्न !
बरेली आज दिनांक 15,6,21 को हर साल की तरह इस साल भी हज़रत कोहाड़ा पीर शाह बाबा के कुल की शुरूवात बाद नमाज़ ए फजर तिलावते कलाम ए पाक से हुई
मजारे मुबारक पर शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक अब्दुल वाजिद खान सचिव वसी अहमद वारसी सलीम रजा अकरम वारसी हाजी नईम वारसी ने गुसल शरीफ कर संदल पेश किया
मजार ए मुबारक पर चादर पोशी व गुलपोशी कर दुआएं खेर की दरगाह के प्रबंधक चौधरी अहमद मियां ने समिति के सभी पदाधिकारियों की दस्तारबंदी की 10:30 पर कुल शरीफ कि फातिहा दरगाह शाहदाना वली के मुतवल्ली सूफी बब्बू मियां ने पड़ी
हिंदुस्तान में अमनो अमन भाई चारा वाह कोरोना वायरस के खात्मे के लिए खुसूसी दुआ की चौधरी अहमद मियां ने बताया सरकार कोहाड़ा पीर शाह बाबा का सालाना उर्स ए पाक कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बड़ी सादगी से किया गया
कुल शरीफ में चंद लोगों ने ही हिस्सा लिया चौधरी असलम मियां ने हाजिरी ने महफिल को फातिहा का तबर्रुक तक स्कीम किया सलीम रजा ने मजार ए मुबारक पर सलातो सलाम का नजराना पेश किया उर्स की व्यवस्था देखने वालों मुख्य रूप से दरगाह के प्रबंधक चौधरी अहमद मियां,वसी अहमद वारसी,बब्बू मियां,सलीम रजा, अरमान चौधरी,शाहनवाज चौधरी, हाजी नईम वारसी, अकरम वारसी,चौधरी असलम मियां,जमान वारसी,आदि मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !