हाथरस – प्रधानमंत्री कौशल विकास मेले का आयोजन
उत्तर प्रदेश के हाथरस के आगरा रोड स्थित प्रेमरघु मैडीकल काॅलेज के प्रेमरघु धर्मार्थ स्किल डेवलपमेंट सेंटर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तत्वावधान में कौशल मेला 2018 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डा. आर.एनसिंह, प्रवक्ता रसायन विज्ञान श्री अक्रूर इंटर काॅलेज व विशिष्ट अतिथि डा- उमेश कुलश्रेष्ठ ,रामबाबू कुशवाहा थे। समारोह की अध्यक्षता प्रेमरघु ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट के चैयरमैन डा. पी.पी सिंह ने की।
कार्यक्रम में जी.डी. के छात्र,छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के माॅडल और चार्ट की प्रदर्शनी लगाई। जिसकी सभी अतिथियों ने बेहद सराहना की। कार्यक्रम में चल रहे कोर्स जीडी, के छात्र, छात्राओं को इंडक्शन किट ,और किताब का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डा. आर.के. सिंह, डा. मीनेश सिंह, डा. लोकश कुमार भारद्वाज, डा. शिवकुमार, डा. अभिनव राज,घनश्याम सिंह, शिल्की शर्मा, विकास सिंह, चंचल सैनी, प्रमोद कुमार, माला सिंह, खुशबू, पूनम आदि ने उपस्थित होकर छात्रों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी दी , और प्रधानमंत्री मोदी जी के विचारों से अवगत कराया।