हाथरस- घोटाले के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले दिनों भाजपा की केन्द्र सरकार की नाक के नीचे पंजाब नेशनल बैंक में हुए, 11 हजार करोड़ रूपये के घोटाले के विरोध में जिला कांग्रसियों ने धरने प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपते हुए, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की ।
कलक्ट्रेट पर जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित की अगुवाई में धरना दिया गया। इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में हो रहे घोटालों की निन्दा की। साथ ही ओसी कलक्ट्रेट राजेंद्र सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें केंद्र सरकार द्वारा श्वेत पत्र जारी करने और घोटालों के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाने की मांग की। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी चौधरी रणवीर पांडव थे। संचालन जिला महामंत्री पी.के वर्मा ने किया।
धरना प्रदर्शन में ब्रह्मदेव शर्मा, डा- मुकेश चंद्रा, अशोक गुप्ता, अजय भारद्वाज, प्रदीप तैनगुरिया, शंशाक पचौरी, ऋषि कुमार कौशिक, कृपेंद्र सिंह चैहान, संजीव आंधीवाल, वीरेन्द्र उपाध्याय, बाल किशन नरुला, गोविन्द चतुर्वेदी, रघुवीर गौतम, महमूद अली, विनोद सहयोगी, संजय खान, सुनील गौड़, रामकुमार सारस्वत, सुरेशचन्द्र शर्मा, संजय खान, रामजीलाल दीक्षित, सुखवीर सिंह, सुरेश जादौन, आकाश कश्यप, कैलाश भूमिधर, विनोदकान्त पाठक, रामू बौहरे, श्यामवीर सिंह आदि शामिल थे।