हसीन जहां का मो.शमी पर एक नया आरोप,कहा- मुझे मारकर जंगल में दफनाना चाहते थे
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का विवाद दिन बदलने के साथ ही में लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां शमी की पत्नी शमी पर रोज नए-नए आरोप लगा रही है ।वहीं, दूसरी तरफ शमी इन आरोपों से इंकार करते हुए , इन आरोपों को गलत बताया और साथ ही कहा है कि वो अपनी पत्नी से बात करना चाह रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी उनका फोन नहीं उठा रही है. भले ही शमी के मुताबिक, हसीन जहां उनका फोन नहीं उठा रही हो, लेकिन अलग-अलग न्यूज चैनल्स को वो लगातार इंटरव्यू दे रही हैं ।
एक प्राईवेट न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में हसीन जहां ने पुराने आरोपों के साथ अब मोहम्मद शमी पर एक और नया आरोप लगाया है. जिसके मुताबिक, शमी भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तरह एक बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी करना चाहते थे. यही नही, उन्होंने शमी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगता हुए बोला कि शमी को लगता है कि मुझसे शादी करके उन्होंने गलती की है ।
बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां मॉडल और कोलकाता नाइटराइडर्स की चीयरलीडर भी रह चुकी हैं. हसीन का कहना है , शमी से शादी के बाद उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर भी छोड़ दिया, लेकिन उनके पति ने हमेशा उन्हें मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया हैं.
इसके अलावा हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए हैं. चैनल को दिए इंटरव्यू में हसीन ने शमी पर उनकी हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि, शमी ने अपने भाई से कहा कि उनकी हत्या करके लाश को जंगल में दफना दे ।