Haryana News : ऐसे बची भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जान हरियाणा के पूर्व CM की कार से टकराई नीलगाय
#allrightsmagazine #Haryana #road_accident #bhupendra_singh_hudda
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर बताया कि आज हिसार जाते समय मेरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं और मेरा स्टाफ पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं.
हिसार: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कापिले का आज रविवार सुबह एक्सीडेंट हो गया. हालांकि, इस हादसे में हुड्डा को किसी प्रकार की चोट नहीं आई हैं, वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार उनकी गाड़ी के आगे नील गाय का झुंड आ गया था.
जिसके चलते उनकी गाड़ी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं गाड़ी का एयरबैग खुल जाने की वजह से वो बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद पूर्व सीएम को दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया. बता दें कि हुड्डा का काफिला हिसार के घिराय गांव की तरफ जा रहा था. पूर्व सीएम यहां बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट के रुप में शामिल होने जा रहे थे. लेकिन रास्ते में अचानक हादसा हो गया. काफिले के सामने अचानक नील गाय आ गई.उसको बचाने के चक्कर में हुड्डा की गाड़ी की टक्कर हो गई.
सीएम मनोहर लाल ने फोन पर की बातचीत
वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फोन कर उनका हाल जाना. वहीं हुड्डा ने बताया कि वो ईश्वर की कृपा से सुरक्षित हैं. उनके स्टाफ को भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. वो अपने आगामी कार्यक्रम में शामिल होंगे. आपको बता दें कि बीते शानिवार को कानून मंत्री किरेन रिजिजू की कार का भी श्रीनगर में एक्सीडेंट हो गया था.
कानून मंत्री भी बाल-बाल बचे
हालांकि वो बाल- बाल बच गए थे. रिजिजू अपनी बुलेट गाड़ी में बैठकर बनिहाल के लिए रवाना हुए थे. जानकारी के अनुसार लेन बदलने के कारण ये हादसा हो गया था वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने मामले की जांच शुरु कर दी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सुरक्षाकर्मियों नें मंत्री को गाड़ी से निकालकर दूसरी गाड़ी में ले गए.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन