Haryana News-टीम दीपेन्द्र टीम मनदीप चट्टा पिहोवा द्वारा आज लगातार सातवें दिन अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के लिए भोजन वितरण !
माननीय सांसद श्री दीपेन्द्र हुड्डा जी के निर्देशानुसार टीम दीपेन्द्र टीम मनदीप चट्टा पिहोवा आज लगातार सातवें दिन अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के लिए भोजन पहुँचाती हुई।
टीम मनदीप चट्टा से युवा कांग्रेस हल्का अध्यक्ष करण चीमा, पूर्व हल्का युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसमेर भटेड़ी, राजीव शर्मा, अमरजीत काजल एवं मोहित राणा जलबेहडा !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !