Haryana News-किसान के सम्मान में भाई दीपेंदर सिंह हुडा व चौधरी भूपेंदर सिंह हुडा मैंदान में।
जनता द्वारा चुने हुए विधायक बीजेपी जेजेपी के अगर ज़रा सी भी ज़मीर, और जनता की परवाह है तों आज हुडा जी द्वारा लाऐ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर, इस घमण्डी, सत्ता के नशे में चुर,अनुभव हिन,किसान विरोधी सरकार को गिरा दो।
जनता प्रत्येक हरियाणा वासी किसान मज़दूर आपका हमेशा के लिए ॠणी रहेगा। आगे फिर आपको चुन के विधानसभा में भेजेगा।
जनता कभी किसी का अहसान नहीं भुलती। सभी विधायक कृपया किसान मज़दूर की दुख की इस घड़ी में साथ दे दो।
आपको कभी हार का मुंह नहीं देखना पडेगा। चुनाव तो हर पांच वर्ष में आते हैं, याद रखना कल फिर चुनाव के लिये इसी जनता, “किसान मज़दूर “के पास जाना है। बाकि आप समझदार हो। किसान मज़दूर एकता ज़िंदाबाद ।आज जनविरोधी चेहरे बेनकाब होंगे। आज जो जनता के खिलाफ वोट डालेंगे, कल फिर चुनाव में इसी जनता के बीच जाऐंगे। और पब्लिक सब जानती भी है और रडक निकालती भी है। जसमेर भटेडी।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !