Haryana News-पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ होने जा रहे प्रदर्शन पर मीटिंग की !
पिहोवा अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाई मनदीप सिंह चट्ठा जी ने कल २४-फरवरी 2021को भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ, बढती महंगाई, पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस, तीनों काले कानून, कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का ज़िला स्तर पर प्रदर्शन करने जा रही हैं के विषय पर मिटिंग की
और सभी ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में में साथियों सहित पहुंचे डयुटी लगाई।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !