बिना पूरी तैयारी के ही बुला लिया केंद्रीय मंत्री को, हरसिमरत ने नहीं किया उद्घाटन, अधिकारियों को लगाई फटकार
29 नवंबर 2018 (गुरुवार)
खगड़ियाः मेगा फूड़ पार्क का काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उद्घाटन का डेट तय कर दिया गया। जब केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने देखी तो भड़क गई और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। गुस्से में मंत्री ने उद्घाटन करने से इंकार कर दिया। लोगों को संबोधित करते हुए हरसिमरत ने कहा कि इसका मैंने उद्घाटन नहीं किया है। जब यह पूरा तैयार हो जाएगा तो मैं उद्घाटन करने के लिए आऊंगी।
माफी के साथ दी नसीहत
हरसिमरत ने लोगों को संबोधित करते हुए अधिकारियों को कई नसीहत दे दी। हरसिमरत ने कहा कि इसमें मेरे मंत्रालय के अधिकारी भी दोषी हैं। बिना जांच किए कैसे कार्यक्रम तय हो गया। पहले अधिकारियों का आकर इसकी जांच करनी चाहिए थी। अब इसकी मैं और मॉनिटरिंग करने वाली हूं। हमलोग दूसरे की तरह सिर्फ कागज पर काम नहीं करते हैं। आपलोग इस कार्यक्रम में अपना समय निकालकर आए और आपका समय बर्बाद हुआ इसको लेकर मैं आपलोगों से क्षमता मांगती हूं। काम अधूरा रहने के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है।
अधिकारियों ने दिया जल्द काम पूरा करने भरोसा
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने हरसिमरत से कहा कि बहुत जल्द ही अधूरा काम को पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद मंत्री का गुस्सा कम हुआ। उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और सांसद चौधरी महबूब अली कैसर पहुंचे थे। बता दे कि खगड़िया के मानसी के एकनिया के पास 425 करोड़ की लागत से मेगा फूड पार्क का बन रहा है।
लेकिन काम पूरा होने से पहले ही अधिकारियों ने उद्घाटन कराने के लिए मंत्री को बुलाया लिया।