हरदोई स्मार्ट_क्लास_से_जल्द_सीखेंगे_बच्चें – #डीसी_प्रशिक्षण

हरदोई। प्राथमिक विद्यालय तत्योरा प्रथम में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन डीसी प्रशिक्षण राकेश शुक्ल तथा ग्राम प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने कहा कि बच्चो को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है।
कोरोना काल मे टेक्नालॉजी का प्रयोग कर बच्चो के साथ शैक्षणिक सामग्री सांझा करते रहे। दीक्षा एप्प पर शासन द्वारा उपयोगी जानकारी निरंतर अपलोड की जा रही है, उसका भी लाभ बच्चो को प्रदान किये जाने के संबंद में अपनी बात रखी।
उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा किये गए कार्यो की सराहना भी की।
खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बावन विकास खंड के अनेक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा हो चुकी है, जल्द ही शत प्रतिशत विद्यालय स्मार्ट क्लास के जरिये शिक्षण कार्य प्रारंभ करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राघवेंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के सहयोग से विद्यालय में टाइल्स, शैचालय एवं विद्यालय के सौन्दरीय करण का कार्य सम्पूर्ण हुआ है।
ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने विद्यालय विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह, ए आर पी दीप्ति त्रिवेदी, अभिषेक तिवारी ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक संकुल राजीव सिंह, मिथिलेश सिंह सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
कार्यक्रम में समापन पर प्रधनाध्यपक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: