हरदोई एसडीएम_ने_आरटीओ_कार्यालय_में_की_छापेमारी
हरदोई। SDM व CO सिटी ने की आरटीओ कार्यालय में छापेमारी, दलाली की शिकायत को लेकर हुई छापेमारी,
बाहर दुकान छोड़कर भागे दलाल, कुछ दुकानों में दुकानदार ताला खुला छोड़ भागे, सीओ सिटी व कोतवाल जगदीश यादव ने दुकानों के शटर खोल की तलाशी, तलाशी में दुकानों में मिलें लाइसेंस बनाने के कागजात, दुकानों से कागजात किए गए सील, पुलिस तीन संदिग्ध लोंगो को मौके से पूछताक्ष के लिए ले गई कोतवाली, औचक छापेमारी से दलालों में मचा हड़कंप, दो दुकानें अंदर से की गयी बंद जिन्हें खुलवाने के लिए प्रयास जारी, तीन दुकानों से कागजात बरामद कर पांच दुकानों को किया गया सील।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !