हरदोई एक दिन की सण्डीला कोतवाली प्रभारी बनी माही पांडे
छात्रा ने प्रभारी की कुर्सी संभालते ही फरियादी की फरियाद सुन कर दिया उचित कार्रवाई करने का आदेश। कंप्यूटर रूम ,महिला डेस्क व कार्यालय समेत थाना परिसर का निरीक्षण किया। छात्रा माही पांडे ने
मुकदमे व तहरीर की जांच करने के निर्देश दिए । माही पांडे ने मौजूद पुलिस बल से कहा कि महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करे।
मुकेश सिंह संवाददाता सण्डीला
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !