हरदोई जिला_अस्पताल_के_बाहर_खड़ी_बस_में_लगी_आग
हरदोई। आग लगने के कारण बस लगभग पूरी तरह से जल गई। जिस समय बस में आग लगी उस समय बस के पास एक प्राइवेट एम्बुलेंस (ओमनी वैन) खड़ी थी जिसमे गैस सिलेंडर रखा हुआ था।
बस में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है और दमकल की दो गाडियाँ आग बुझाने में लगी हुई है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !