मान्यता प्राप्त स्कूलो का उत्पीड़न नही होने देंगे,इसके सम्बन्ध में शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात करेगा शिष्टमंडल

बरेली (अशोक गुप्ता )- सर्वेश पाठक ने मीटिंग में स्कूल संचालकों को भरोसा दिलाया
आज दिनांक 27 फरवरी 2022 को आवश्यक अहम बिंदुओं को लेकर बैठक का आयोजन बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सर्वेश पाठक जी की अध्यक्षता में प्रताप सिंह पटेल पब्लिक स्कूल सनराइज कॉलोनी दोहरा बरेली में संपन्न हुई इसमें अध्यक्ष जी के निर्देश अनुसार महामंत्री आदरणीय राजीव यादव जी ने सुनिश्चित किया जिन विद्यालयों को एडी बेसिक बरेली द्वारा स्थाई मान्यता /रिनुबल संबंधित नोटिस जारी किए गए हैं

उनकी समस्याओं के समाधान हेतु 14 मार्च 2022 को ए.डी बेसिक के सम्मुख भारी दल बल के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए धरना प्रदर्शन के माध्यम से ज्ञापन भी दिया जाएगा और आपकी समस्याओं का समाधान भी कराया जाएगा विशेष ध्यान रहे जिन विद्यालयों को नोटिस दिए गए हैं वह कृपया करके प्रांतीय सचिव मनोज मिश्रा जी के व्यक्तिगत नंबर 8006000356 पर अवश्य व्हाट्सएप कर दें जिससे सभी नोटिस किए गए विद्यालयों की डाटा एंट्री बनाकर के वहां प्रेषित की जा सके अन्यथा की स्थिति में आप सभी विद्यालय संचालक गण ही स्वयं जिम्मेदार होंगे फिर समिति आपका कोई सहयोग कर पाने में सक्षम नहीं होगी


अफसोस इतने ग्रुप में आज सूचना दी गई लेकिन फिर भी संख्या बल से अध्यक्ष जी निराश थे कृपया सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मीटिंग में उपस्थिति का विशेष ध्यान रखें जिसमें आप की गरिमा बनी रहेगी धन्यवाद जिसमें सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति निम्नवत रही प्रांतीय सचिव मनोज मिश्रा जी कोषाध्यक्ष मोहम्मद फराज जी प्रांतीय सचिव गिरीश पटेल जी ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कनौजिया ,जिला उपाध्यक्ष केoसी पटेल जी महानगर उपाध्यक्ष एसoपी यादव जी विवेक शाक्य प्यारा ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु पटेल जी, संतोषयादव जी,जियाउद्दीन,एहसान मोहम्मद अशोक कुमार जी उत्कर्ष त्रिपाठी डीoडी शुक्ला जी और अन्य विद्यालय संचालक साथी गणों ने अपने वक्तव्य रखें आप सभी का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: