हनुमान मंदिर बड़ा बाग में हवन हुआ ,बड़ी संख्या में भक्तों ने आहुति दी !
दिनांक 18/10/2018 बाबा रामदास हनुमान मंदिर बड़ा बाग मे गत वर्ष की भाति चल रहे रामायण पाठ का समापन हुआ !
जैसा कि 10 दिनों से मंदिर के हनुमान के कपाट 24 घंटे खुले रहते हैं ! इस बीच भक्तों द्वारा रामायण पाठ किया जाता है जो कि रामनवमी के दिन समाप्त होता है ! समापन के उपरांत हवन का आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने आहुति दी ! इसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें विशेष सहयोग ट्रस्ट के नितिन गुप्ता,मनोज पंजाबी, अनिल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, विजय अग्रवाल का सहयोग रहा !