हाजियो ने फ़ोन कर बताया हज मुक़म्मल हुआ …हाजियो ने माँगी दुआए !
हज के पांचों दिनों के अरकान हाजियो ने मुकम्मल कर लिये हैं ! 12 ज़िलहज मिना के खेमो में रातभर की इबादत के बाद हाजियो ने फ़ज़्र की नमाज़ अदा की,बाद नमाज़े जौहर और मग़रिब के बीच हाजियो ने शैतान को कंकरी मारने की रस्म अदा की !
वक़्त के मुताबिक सभी हाजियों ने तीनों शैतानो को 7-7 कंकरिया मारी और हज के अरकानो को अदा करके हज मुक़म्मल किया,अल्लाह का शुक्र अदा किया और वापस अपने अपने कमरों में पहुँचकर एहराम उतारा,ग़ुस्ल किया साफ़ कपड़े पहने खुदा का शुक्र अदा किया अल्लाह ने सात खैरियत के साथ हज मुकम्मल कराने की हाजियो को हिम्मत दी,बहुत से हाजियो ने हरम शरीफ़ में इबादत के साथ दुआए माँगी। हाजी शाहबाज़ खान रोज़ अली,हाजी इमरान शेख,हाजी यासीन कुरैशी,हाजी राहत शेख,हाजी हसीन मियाँ वारसी,हाजी मोहसिन रज़ा कुरैशी,हाजी जलाउद्दीन अकबर,हाजी अबरार अहमद,हाजी गुलज़ार आदि ने अपने अपने रिश्तेदारो को फोन पर बताया कि आज हज मुकम्मल हो गया हैं। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हाजियो को खुशी हैं के हज मुकम्मल हुआ और अब खुशी मदीना शरीफ़ जाने की हैं मदीने शरीफ़ जाकर सरकारे दोआलम रसूल ए पाक के रोज़ा ए मुबारक का दीदार और ज़ियारत करेंगे,हाजी मदीने शरीफ़ जाने की तैयारियों में जुट गये हैं।