हाजियो की वतन वापसी शुरू हुई !
हाजियो की वतन वापसी शुरू हुई,आस्ताना ए रसूल अल्लाह पर दी हाज़री,गुम्बद ए खजरा का दीदार कर माँगी गई ख़ास दुआएं,12 सितंबर तक हाजियो की हो जाएगी वापसी,बरेली के हाजी 1 सितम्बर से 4 सितम्बर तक आएंगे अपने शहर।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि बरेली के हाजियो ने मदीने शरीफ़ पहुँचना शुरू कर दिया हैं जो हाजी प्राइवेट टूर से गये थे वो मदीने शरीफ़ में हज का फ़र्ज़ करने के बाद पहुँच गये थे उनकी वापसी हो गई हैं जिसमें हज ट्रेनर हाजी यासीन क़ुरैशी,हाजी उवैस,हाजी जुनैद शाहनूर आदि हैं,मदीने की गलियों का दीदार कर सरकारे दोआलम के रोज़ा ए मुबारक पर हाज़री दी,नमआँखों से खुशी का इज़हार किया,मस्जिद ए नबीवी में इबादत के साथ साथ मदीने शरीफ़ की मस्जिद इजाबा,मस्जिद क़ुबा, मस्जिद किलातैन,मस्जिद हमज़ा, मस्जिद गमामा,मस्जिद अबुबक्र,मस्जिद उमरफारूक,मस्जिद उस्मानगनी,मस्जिद अली आदि इबादतगाहो ने नमाज़े अदा की,हाजियो ने वतन वापसी की तैयारियां शुरू कर दी है, इबादत के बाद कुछ समय में मदीने की मार्किट में जाते हैं और अपने अज़ीज़दारो के लिये खरीदारी करते हैं ज़िसमें खजूर,जानमाज़,टोपी,तस्बीह टॉफी आदि चीज़ों की खरीदारी करते हैं ताकि ज़मज़म के साथ साथ अपने अज़ीज़दारो को तोहफ़े दे सकें, बरेली के कुछ हाजियो की वापसी 25 अगस्त को हो गई थी,वहीं 1 से 4 सितंबर को बड़ी संख्या में बरेली के हाजियो की वतन वापसी मदीने शरीफ़ से लखनऊ के लिये होगी और 12 सितंबर तक भारत के सभी हाजियो की वतन वापसी हो जाएगी।इसी कड़ी में आज सिविल लाइन में हज वापसी पर इस्तक़बाल किया गया,जिसमें मुख्य रूप से मोहसीन इरशाद,मो आसिम हुसैन क़ादरी,हाजी साकिब रज़ा खान,हाजी उवैस खान,हाजी अज़ीम हसन,हाजी ताहिर आदि ने फूलो के हार पहनाकर स्वागत किया।