हाजियो के काफ़िले आना शुरू !
आज बरेली के हाजी भी अपने घर आ गये हैं, हाजियो की वापसी पर बरेली हज सेवा समिति के तत्वाधान में सिविल लाइन में इस्तक़बालिया प्रोग्राम किया गया।
जसौली के हाजी हसीन मियाँ वारसी,हज्जन हुसन जहाँ,एयरफोर्स इलाके के हाजी ऐजाज़,हज्जन नसरीन बेगम आदि सहित लगभग 300 हाजियों की वापसी हो गई ।बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि 4 सितंबर तक बरेली के सभी हाजियो की वापसी हो जाएगी वहीं 12 सितम्बर तक सबकी वतन वापसी हो जाएगी। हज सफ़र से वापसी पर हाजी हसीन मियाँ वारसी ने बताया कि फ्लाइट 6 घण्टे देरी से आई मदीना एयरपोर्ट से 11:20 बजे चले वाली फ्लाइट शाम 5 :15 बजे लखनऊ पहुँची मौसम खराब होने की वजह से 6 घण्टे फ्लाइट देरी से आई। हाजियो का इस्तक़बालिया प्रोग्राम में बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी,मोहसिन इरशाद,इमरान हुसैन,मोहम्मद आसिम हुसैन क़ादरी,हाजी उवैस खान,हाजी साकिब रज़ा खाँ,अहमद उल्लाह वारसी,हनीफ़ खान,हाजी ताहिर,हाजी अज़ीम हसन आदि ने फूलो के हार पहनाकर गले मिलकर हज की मुबारकबाद दी।