हज यात्रियों को मिले ट्रेनों में सुविधाए
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने नेतृत्व में बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ओम प्रकाश मीना से मुलाक़ात की और हज यात्रियों की सुविधाओ के लिये स्टेशन व ट्रेनों में व्यवस्थाए दुरुस्त करने को 7 सुत्रिय ज्ञापन सौपाज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि हजयात्री 13 जुलाई से ट्रेनों के द्वारा लखनऊ हज हाऊस जाना शुरू करेंगे जो 28 जुलाई तक जारी रहेगा,ज़्यादातर हजयात्री त्रिवेणी एक्सप्रेस से लखनऊ तक का सफर तय करते हैं,इसलिये ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच लगवाये ताकि हज यात्रियों को राहत मिल सके,अन्य ट्रेनों में भी हज यात्रियों के लिये व्यवस्था दुरुस्त हो,त्रिवेणी एक्सप्रेस का तिलहर स्टेशन पर दो मिनट जा स्टॉप दी जाये,ताकि तिलहर के हज यात्रियों को सहूलियत मिल सके,स्टेशन पर शीतल पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त हो.
हज यात्रियों के लिये अलग से एक टिकट विन्डो की व्यवस्था की जाये,स्टेशन का मुख्य द्वार पूरा खोला जाये,ट्रेनों व स्टेशन पर हज यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त कराने को लेकर मांग की हैं।स्टेशन प्रबंधक ओम प्रकाश मीना ने आश्वासन दिया हैं कि ज्ञापन डीआरएम मुरादाबाद को भेजकर हज यात्रियों को सुविधाए दी जाएगी।समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री अताउर्रहमान ने कहा कि 14 से 29 जुलाई को हज यात्रियों की रवानगी चलेगी,ट्रेनों में हज यात्रियों को सहूलियते हर साल रेलवे स्टेशन पर मिलती हैं इस बार भी और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी इसकी हमे उम्मीद हैं।समिति के महासचिव नवाब अय्यूब हसन खाँ ने कहा कि हज यात्रियों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिये हमारी कमेटी पूरी कोशिश कर रही हैं।स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन देने वालो में इंजीनियर अनीस अहमद खाँ,आमिर उल्लाह आशु,हाजी यासीन कुरैशी,हाजी उवैस खान,निहाल खान,जियाउर्रहमान,मो फैज़ान रज़ा,अलीम खान,हाजी साकिब रज़ा खाँ,अहमद उल्लाह वारसी,मोहसिन इरशाद,नजमुल एसआई खान आदि शामिल रहे।