हैवान युवक ने चचेरी नबालिग बहन को बनाया हवश शिकार
~घर का दरवाजा बंद कर युवक ने नबालिग के साथ किया दुष्कर्म
~परिजनों ने तीन दिन बाद महिला थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
~पंचायत के फैसले से आरोपी के परिजनों ने किया इनकार
जमुई:-जिले के चकाई थाना अंतर्गत गौरीपुर गांव में एक हवश के शिकारी युवक ने अपनी ही नबालिग 12वर्षीय चचेरी बहन को हवश का शिकार बना लिया।मामला 23 नवम्बर शुक्रवार की सुबह की है।जब नबालिग लड़की अपने घर में काम कर रही थी तभी हवश की भूख मिटाने पहुँचे उसके ही चचेरे भाई खलील मियाँ के 18वर्षीय पुत्र सरफराज अंसारी ने नबालिग को अकेली देख घर का दरवाजा बंद कर दिया और जबरन दुष्कर्म किया।नबालिग के चिल्लाने के बाद पड़ोस के लोग पहुँचे जबतक आरोपी दूसरे दरवाजा से फरार हो गया।
*घर मे अकेली थी नबालिग बच्ची
बताया जाता है कि घटना के दौरान पीड़िता नबालिग के परिजन खेत काम करने गए थे।जिस दौरान परिजनों ने बच्ची को मवेशी के मल-मूत्र की सफाई कर खेत आने को कहा था।तभी घर मे अकेली मवेशी के मल-मूत्र की सफाई करते देख सरफराज कमरे में गया और नबालिग चचेरी बहन को हवस का शिकार बनाया।परिजनों को इस बात की जानकारी उस वक़्त हुई जब बच्ची चीखते-चिल्लाते परिजनों के पास पहुँची।
*पंचायत द्वारा मामले को सुलझाने का किया गया था प्रयास
इधर घटना की खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई।तभी सरपंच द्वारा मामले को सुलझाने के लिए पंचायत भी बुलाया गया था लेकिन आरोपी के परिजन पंचायत को मानने से इनकार कर दिया।जबकि पीड़ित के परिजन का कहना था कि दोनो की शादी करवा दी जाए लेकिन आरोपी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए।और आरोपी के पिता ने कहा कि बच्चे के खेल-खेल में ये सब कोई बड़ी बात नहीं है।दोनो की शादी किसी भी हाल में नहीं हो सकती है।तब पीड़िता ने रविवार की देर शाम पुलिस का सहारा लिया और महिला थाना जमुई में मामला दर्ज कराया गया।फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है।
*कहती है थानाअध्यक्ष
इस सम्बंध में महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि एक नबालिग बच्ची के साथ उसके ही चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म करने का मामला परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया है।अनुसंधान की जा रही है।जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।