हाथरस में पुलिस ने 15000 का इनामी सहित 3 शातिर बदमाश किये गिरफ्तार
हाथरस जिले के थाना सासनी पुलिस ने मुखविर की सुचना पर 3 शातिर बदमाशों का पीछा कर उन्हें बल पूर्वक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ,यह तीनो बदमाश कोमल बघेल पुत्र ओमप्रकाश ,कालू पंडित पुत्र राजेंद्र सिंह ,व् जीतू पुत्र प्रभु दयाल सभी निवासी इगलास , शातिर किस्म के बदमाश है इनके पास से 3 तमंचा, 4 चोरी की बाइक, कई लूट की घटनाओ का समान सहित नगदी वरामद की है ,इन बदमाशों पर हाथरस जिले के आलावा आस पास के कई जिलों में दर्जनों लूट आदि सगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। बही अपराधी कोमल पर 18 मुकदद्मे दर्ज है यह 15000 का इनामी बदमाश है।