हाथरस के सिकंदराराऊ में एक मुस्लिम महिला की मायके में मौत हो गई
हाथरस के सिकंदराराऊ में एक मुस्लिम महिला की मायके में मौत हो गई , जिसे लेकर परिजन मृतिका को दफनाने अपने कब्ररिस्तान पहुंचे , लेकिन शव को दफनाने से कुछ भू माफियो ने परिजनों को रोक दिया , इस घटना से मुस्लिम समाज के लोगो में आक्रोश प्रकट हो गया , समाज के लोगो ने एस डी एम व थाना पुलिस से मामले की शिकायत की , इस घटनाको सुनकर पुलिस एवं तहसील प्रशासन में हड़कप मच गया , और मामले को गम्भीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन व पुलिस ने मृतिका के शव को अपनी निगरानी में श्मशान पहुंचकर दफन कराया , लेकिन पुलिस के पहुँचने से पूर्व भू माफिये कविस्तान से भाग निकले ,मुस्लिम समाज के लोगो ने वताया की यह लोग आये दिन इस तरह की घटना करते रहते है और ग़मे परेशान करते है।
घटना से संबंधित वीडियो