हाजियों की सहूलियात के लिए फैज़ान-ए-नियाज़िया ने हज फॉर्म भरने का लगाया कैम्प !

एवान-ए-नियाज़िया ख्वाजा कुतुब बरोज़ इतवार हज का फार्म भरने और हज पर जाने के बारे में सारी जानकारी देने के लिये एक कैम्प लगाया गया। इसमें बड़ी तादात में लोगों ने हिस्सा लिया।

सुबह से ही लोगों में बड़ा जोश था। इस कैम्प में खासतौर से हाजी कम्बर साहब ने लोगों को हज पर जाने के बारे में बताया और हज के फार्म भरने में लोगों की मदद की।फैज़ान-ए-नियाज़िया वेलफेयर सोसाइटी के बानी डॉक्टर कमाल मियाँ नियाज़ी ने हज की एहमियत और फज़ीलत कुरान व हदीस की रौशनी में बताई और लोगों को मुहब्बत व अख़लाक बेहतर करने को कहा। इस मौके पर फैज़ान-ए-नियाज़िया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हमज़ा मियाँ नियाज़ी ने तमाम लोगों से ख़ासतौर से सोसाइटी के सदस्यों से हज पर जाने वालों की हर मुमकिन मदद करने की अपील की। इस मौके पर खासतौर से अली ज़ैन नियाज़ी, सय्यद यावर अली, राशिद नियाज़ी, हाफिज़ साजिद, सय्यद मुनाजीर अली, सूफी नसीम उर रहमान, हसीन नियाज़ी, दानिश खान, आफताब नियाज़ी, रिज़वान, सय्यद मुबारक नियाज़ी, मुस्लिम नियाज़ी, आदि शामिल रहे।