पटना के ज्ञान भवन में महिला परिधानों और कृत्रिम ज्वेलरी का दो दिवसीय प्रदर्शिनी
पटना के गाँधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में बिहार के नगर विकास मन्त्री सुरेश शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर दो दिवाशिये महिला परिधानों और कृत्रिम ज्वेलरी का प्रदर्शिनी का आयोजन फायर फ्लाइज के बैनर तले किया गया.
जिसका मुख्य उद्देश्य भारत देश के बिभिन्न राज्यों के पहनावे को बिहार की महिलाओं तक पहुँचाने का है इस प्रदर्शिनी की आयोजिका प्रीटी अग्रवाल ने बतया की ये प्रदर्शिनी पहले दुसरे राज्यों में लग चुकी है जिसे लोगों के द्वारा खूब सराहा गया था.