बरेली गुरूद्वरा जनकपुरी से निकला विशाल नगर कीर्तन
बरेली 29 जून को आने वाले श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के पावन प्रकाश के उपलक्ष में बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंद सिंह साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहब की अगुवाई में महान नगर कीर्तन निकाला गया जो राम जानकी मंदिर डेलापीर के के हॉस्पिटल से शील चौराहा होता हुआ गुरुद्वारे पर ही आकर समाप्त हुआ |
नगर कीर्तन में सबसे आगे नगाड़ा उसके पीछे गतखा पार्टी,पंजाब का पाइप बैंड, प्रचारक गाड़ियां, किर्तनी जत्थे, श्री गुरु ग्रंथ साहब की पालकी साहब, स्त्री सत्संग सभा एवं रामपुर से आए शहीद बाबा दीप सिंह अखाड़ा मौजूद थे श्री गुरु ग्रंथ साहब की पालकी के आगे सैकड़ों श्रद्धालु झाड़ू जल से सफाई कर पुष्पों की वर्षा करते हुए चल रहे थे।नगरकीर्तन का जगह जगह स्वागत किया गया।