गुरुपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

प्रतापगढ ।पड़ाव बस्ती का गुरु पूजन का कार्यक्रम रास्ट्रीय स्वयं सेवक के पदाधिकारियो की उपस्थिति में मंगलवार को श्री राम आटो सेल्स अजीत नगर में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नगर के प्रसिद्ध शल्यचिकित्सक डॉ आर के सिंह एवं श्री मती श्रद्धा सिंह ने गुरु की महिमा का बखान किया

और बताया की गुरु का दर्जा ईश्वर से भी बड़ा हो गया है विशिष्ट अतिथि श्याम शंकर पांडेय ने कहा कि गुरु के श्री चरणों में ही ईश्वर का दर्शन होता इसके अभाव मे मानव तन अधूरा है इस लिये गुरु का सम्मान सर्व प्रथम होता हैं ।आगे उन्होने आर यस यस की इस परम्परा को सराहनीय बताया सघ के पदाधिकारी शशि भाल ने अपने बौद्धिक विचार से गुरु पूजन की महत्ता पर डालते हुए गुरु की महिमा का बखान किया कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बस्ती प्रमुख राम उजागिर मिश्र संजोयक श्याम शंकर द्विवेदी डायरेक्टर श्रीराम ग्रुप ने आभार जताया ।इस मौके पर कृष्ण कुमार शुक्ल, राहुल श्रीवास्तव, धीरेन्द्र यादव, रोहिट पाण्डेय, सत्यम शुक्ला, कृष्ण देव पाण्डेय, गुड्डू सिंह, श्रवण तिवारी, अखिलेश निगम, अभिनव मिश्र मृत्युंजय सिंह, संतोष कुमार ओझा, अरविन्द मिश्र आदि मौजूद रहे ।

 

 

प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !