गुलमोहर पार्क में दंपत्ति के हत्यारे का सीसीटीवी फ़ुटेज आया सामने।
राजेन्द्र नगर में गुलमोहर पार्क कालोनी में रहने वाले दंपत्ति की मसाला कूटने वाले मूसल से बेरहमी से सर कुचलकर हत्या। ये घटना बुधवार क़रीब दस बजे की है जब दोनो लोग अपने घर में अकेले थे।
पत्नी खाना बनाने जा रही थी जबकि उनके दिव्यंग पती अपने कमरे में बैठे थे । दंपत्ति की चीख़ सुनकर जब तक पड़ोसी घर पहुँचें जब तक पत्नी की मौत घटना स्थल पर हो चुकी थी और उनके पती की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी।गुलमोहर पार्क के पार्श कालोनी में रहने वाले 60 वर्षीय नीरज सत्संगी दिव्यंग थे । वो चल फिर नही सकते थे उनकी पत्नी रूपा सत्संगी 56 वर्षीय बैंक मे कार्य करती थी । जब कालोनी के लोगों ने चीख़ सुनी तब सब लोग आकर देखा तो दरवाज़ा खुला हुआ था । अंदर जाकर देखा तो रूपा और नीरज ख़ून मे लतपथ कमरे में थे । कालोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और नीरज को अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनकी मौत हो गयी । पुलिस का मनना है की आपसी पैसे के लेन देन से ये घटना को अंजाम दिया गया हैं।