गुलमोहर पार्क कॉलोनी में बैंक कर्मी और उसके पति की निर्मम हत्या !

थाना प्रेम नगर स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में बीती रात दंपत्ति की हत्या कर दी गयी !

हत्या रात क़रीब 10 बजे की है ! दंपत्ति घर में अकेले रहते थे ! पत्नी बैंक कर्मी थी और इसी सप्ताह रिटायर होने वाली थी जबकि उसके पति दिव्यांग थे ! उनका इंजीनियर बेटा गुडगाँव में रहता था !

##बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट ##!