गुजरात से बिहारियों को भगाने की पूर्व मंत्री श्याम रजक ने की निंदा !
दलित महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने गया पहुंचे जदयू के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने मीडिया से पूछे सवाल पर गुजरात से बिहारियों को भगाने के मामले पर कहा कि भारत के संविधान में साफ है कि कोई भी भारत की सीमा में कहीं भी जा सकता है और आ सकता है,
अगर कोई सविधान का विरोध करता है ऐसे लोगों पर संविधान के तहत राज्य सरकारों को अधिकार है की तत्काल कार्रवाई करें और सजा दे, ऐसे लोगों को जेलों में डालने का काम करें। कहा कि बिहारी की अस्मिता की पहचान देश में रही है इसलिए बिहार के लोग को कोई प्रताड़ित नहीं कर सकता है। महाराष्ट्र मे एमएनएस पर कहा कि जो विरोध करती है वह धूल में मिल जाएंगे, उन्होने गुजरात मे घटना की निंदा करते हुए कहा कि जो भी लोग हैं उसको सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, हमारे मुख्यमंत्री जी ने वहां के मुख्यमंत्री से बात की है इन चीजों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और जो भी लोग इसमें शामिल है उसे सख्त से सख्त कार्रवाई करे ।