गुजरात मे हो रहे उत्पीड़न हमले का विरोध !
उत्तर भारतीय पर गुजरात में हो रहे उत्पीड़न व हमले का विरोध आल इंडिया मुस्लिम कौंसिल ने किया और जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया !
गुजरात के साबरकांठा , मेहसाणा , अरवल्ली , गांधी नगर , सुरेंद्र नगर , आदि जिलों में यू पी , बिहार व मध्यप्रदेश आदि की जनता पर गैर गुजराती आंदोलन के नाम पर बेगुनाह मजदूरों व कामगरों पर हमले किया जा रहे है उनको बेघर किया जा रहा है ! महिला व बच्चों का उत्पीड़न कर उनको शिकार किया जा रहा है ! उत्तर भारतीय पलायन करने पर मजबूर है !