गुजरात विकास का मुद्दा धर्म पर आकर अटका
गुजरात चुनाव अब विकास और जनता के मुद्दों से भटक कर ‘धर्म-युद्ध’ की ओर बढ़ चला है. कांग्रेस उपाध्यक्ष लगातार मंदिरों के दौरे कर रहे हैं. बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री मोदी राहुल की मंदिर यात्राओं पर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को राहुल गांधी गुजरात के सोमनाथ मंदिर गए थे.दावा किया जा रहा है कि इस दौरान उनकी एंट्री मंदिर के उस रजिस्टर में की गई जिसमें गैर हिंदुओं का एंट्री ज़रुरी होती है. मंदिर में की गई इस एंट्री को आधार बनाकर बीजेपी राहुल गांधी से सवाल कर रही है.बीजेपी के आरोप लगाए तो कांग्रेस भी सबूतों के साथ डट कर खड़ी हो गई. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वायरल की जा रही फोटो फर्जी है.इस विवाद से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी राहुल गांधी के मंदिर जाने पर सवाल उठाया था. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि आज जिन्हें सोमनाथ याद आ रहे हैं वो इसका इतिहार भी जानते हैं? तुम्हारे परनाना, तुम्हारे पिता जी के नाना, तुम्हारी दादी मां के पिता जी, जो इस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेंद्र मोदी ने विकास के मुद्दे के जरिए काफी कामयाबी पाई थी. साथ ही 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने में भी विकास का मुद्दा काफी अहम रहा था. लेकिन अब एक गुजराती युवक ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट की जिसने विकास के इस मुद्दे को पूरी तरह से बदल दिया है. युवक ने लिखा, ‘विकास पागल हो गया है. इधर, बीजेपी अपने तरीके से इस पर बचाव कर रही है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघाणी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘कम से कम गुजरात में विकास पर बात तो हो रही है. कांग्रेस शासन वाले राज्यों में तो केवल भ्रष्टाचार की ही चर्चा होती है.’